Xiaomi ने अपने फोरम के जरिए Android 11 बीटा 1 अपडेट की जानकारी दी और बताया कि अब यह Mi 10 और Mi 10 Pro दोनों ही स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध है।
शाओमी ने यह भी उल्लेख किया कि एंड्रॉयड 11 बीटा प्रमुख रूप से एंड्रॉयड डेवलपर्स के लिए है, ताकि वह इस आगामी एंड्रॉयड वर्ज़न के लिए अपने ऐप्स को पहले ही डेवलप कर सकें। फिलहाल यह दैनिक रूप से मी 10 और मी 10 प्रो का इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स के लिए नहीं है। साथ ही शाओमी ने यह भी सलाह दी कि एंड्रॉयड 11 बीटा बिल्ड को प्लैश करने से पहले अपने स्मार्टफोन का डेटा बैकअप लेना न भूलें।
एंड्रॉयड 11 बीटा पॉपुलर ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए कई नए फीचर्स लेकर आया है, जैसे चैट बबल्स, इम्प्रूव्ड मीडिया कंट्रोल और इम्प्रूव्ड कंट्रोल ओवर सेंसिटिव परमिशन्स आदि शामिल हैं। एंड्रॉयड 11 बीटा 1 एक नया पावर बटन मैन्यू भी लेकर आता है, जिसके जरिए यूज़र्स कनेक्टेड डिवाइस को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।
Google ने हाल ही में एंड्रॉयड 11 बीटा 1.5 अपडेट ज़ारी किया है, जो कि पुराने रिलीज़ के कुछ बग्स को फिक्स करता है। हालांकि, यह पैच फिलहाल केवल Google Pixel स्मार्टफोन्स के लिए ही उपलब्ध है।
.
You must log in to post a comment.