Which one would you choose?
X2 with the super”smooth” mode
or
X3 with the super”creep”mode?Why jump on a bandwagon when the train is already here? Remain #SmoothAF https://t.co/fWPNFhDpJj
— C Manmohan #POCOForIndia (@cmanmohan) June 17, 2020
मामले की शुरुआत होती है जाने-माने टिप्सटर मुकुल शर्मा के ट्वीट के साथ। उन्होंने भारत में 25 जून को लॉन्च होने वाली Realme X3 का जिक्र किया है। मुकुल शर्मा के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए Poco India के जनरल मैनेजर सी मनमोहन ने लिखा, Why jump on a bandwagon when the train is already here? Remain #SmoothAF,”। यह ट्वीट उन्होंने आगामी रियलमी एक्स3 सीरीज़ लॉन्च की चर्चा करते हुए पोस्ट किया है, जिसमें Realme X3 और Realme X3 SuperZoom स्मार्टफोन शामिल हैं। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि इस तरह का ट्वीट करते हुए पोको इंडिया के जनरल मैनेजर किसी तरह की प्रतिक्रिया का इंतज़ार कर रहे थे, हालांकि निश्चित रूप से स्मार्टफोन कम्युनिटी को उनका यह ट्वीट पसंद नहीं आया। Realme और Xiaomi (पोको की पेरेंट कंपनी) के फैन्स उनके इस ट्वीट को बचकाना बता रहे हैं। कई लोगों को मानना है कि इस तरह का बर्ताव उनके पद को शोभा नहीं देता।
ट्वीट पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कह रहे हैं कि एक कंपनी के जीएम से इस तरह के टेक्टिक्स की उम्मीद नहीं थी। शाओमी यूज़र्स होते हुए भी यूज़र्स का कहना है कि एक बेहतर स्मार्टफोन को खुद के लिए बोलना आना चाहिए और उन्हें जिस चीज़ की सबसे ज्यादा परवाह है वो है वैल्यू फॉर मनी। यहां तक कि एक पोको यूज़र ने मनमोहन को बड़ा होने तक की भी सलाह दे डाली।
Bro seriously we are not expecting this kind of behaviour of a person at this position towards other brand…
At least u should support this…
Even i am also a poco user but…@cmanmohan Grow up Man…— piNtu (@281_Pintu) June 17, 2020
@cmanmohan you are Doing “cheap” Marketing for Your Company as a Company’s CEO you should not……Bhai user ki choice hai usko Kya chahiye…..or abhi toh X3 Launch bhi nhi hua Orr apke ye Haal hai…..😄😄
— Atul Tech Bazaar (@AtulBazaar) June 17, 2020
आपको बता दें, यह पहली बार नहीं है जब इन दो राइवल स्मार्टफोन ब्रांड के बीच इस तरह की तानाकसी हो रही हो। इससे पहले शाओमी इंडिया के मैनेजर डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने Realme को “copy-cat brand” ब्रांड तक कह डाला था। हालांकि, रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, “एक सच्चा इनोवेटिव ब्रांड और मार्केट लीडर इस तरह का बर्ताव नहीं करेगा।” इसके अलावा पिछले साल जब शाओमी ने Redmi 7A लॉन्च किया था, तो माधव सेठ ने कहा था कि यह स्मार्टफोन ‘दो साल पुराने’ डिस्प्ले के साथ आता है, साथ ही उन्होंने फोन की टैगलाइन का भी मज़ाक उड़ाया था।
.
You must log in to post a comment.