गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, Lenovo XT2129-3 कथित Motorola Capri Plus का वेरिएंट हो सकता है। लिस्टिंग में फोन का सिंगल कोर स्कोर 306 और मल्टी-कोर स्कोर 1,258 प्वाइंट्स है। इसके अलावा यह फोन 4 जीबी रैम और एंड्रॉयड 11 आउट-ऑफ–बॉक्स के साथ लिस्ट है। क्वालकॉम प्रोसेसर का नाम फिलहाल सार्वजनिक नहीं हुआ है। हालांकि, टिप्सटर अभिषेक यादव के ट्वीट के अनुसार यह फोन स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस होगा। इससे अलग मोटोरोला स्मार्टफोन मॉडल नंबर XT2129-2 (Motorola Capri Plus का अन्य वेरिएंट) को US FCC सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है।
जापान की TUV Rheinland द्वारा बैटरी और अडैप्टर को प्राप्त हुए सर्टिफिकेशन का हवाला देते हुए DealsNTech की रिपोर्ट दावा करती है कि यह स्मार्टफोन 5,000 एमएएच बैटरी और 20 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ देगा। रिपोर्ट में यह भी अटकलें लगाई गई है कि मॉडल नंबर XT2129-2 मोटोरोला कैपरी प्लस 21 और मॉडल नंबर XT2127-1 मोटोरोला कैपरी 21 के रूप में लॉन्च हो सकता है। पुरानी रिपोर्ट्स में मोटोरोला कैपरी वेरिएंट को मॉडल नंबर XT2127 के साथ जोड़ा गया था और मॉडल नंबर XT2129 को Motorola Capri Plus का वेरिएंट बताया गया था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
.
You must log in to post a comment.